IAS अतहर और डॉ महरीन कुछ वक्त पहले ही एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं। ये गुड न्यूज उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिये शेयर की थी।
Source: @dr_mehreen/instagram
कपल का बेटा अहान 6 महीने का हो गया है। महरीन ने बेटे संग एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो बेटे संग दिखाई दीं। हालांकि इस तस्वीर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
Source: @dr_mehreen/instagram
अब ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए महरीन ने कहा है, ‘क्रिसमस ट्री के सामने खड़े होना या किसी को विश करना धर्म बदलना नहीं हो जाता। ये सद्भावना और प्यार का भाव है।’
Source: Instagram
डॉ महरीन ने कहा, 'आइए एकता और दयालुता की भावना को अपनाएं जो सभी धर्मों से परे है। सभी को शांति और खुशी की शुभकामनाएं।'
Source: Instagram
एक यूजर ने महरीन को कुरान पढ़ने की सलाह दी जिस पर उन्होंने कहा कि 'कुरान में ऐसी कोई आयात नहीं है जिसमें मुसलमान ईसाईयों को 'मैरी क्रिसमस' विश करने से रोके गए हो।'
Source: @dr_mehreen/instagram
महरीन ने आगे कहा कि इस्लाम शांति, सहिष्णुता और शांति का धर्म है। छोटी सोच या घृणा का नहीं।
Source: @dr_mehreen/instagram
बता दें कि अतहर फिलहाल जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर हैं। उन्होंने 2022 में कश्मीर की रहने वाली एडमी डॉक्टर महरीन काजी से निकाह किया था।
Source: @dr_mehreen/instagram