Sakshi Bansal
अनिल कपूर के बाद अब अवनीत कौर की हुई Mission Impossible में एंट्री? Tom Cruise संग तस्वीरें वायरल
अवनीत कौर ने हाल ही में हॉलीवुड आइकन टॉम क्रूज से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के सेट की है।
Source: @avneetkaur_13
अवनीत कौर के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल बढ़ा दी है। वह हाल ही में ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की अगली फिल्म ‘डेड रेकनिंग पार्ट 2’ के सेट पर पहुंची थीं।
Source: @avneetkaur_13
टॉम क्रूज से ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के सेट पर मिलकर अवनीत फूली नहीं समा रहीं। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या अवनीत भी इस आइकॉनिक फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन रही हैं।
Source: @avneetkaur_13
अवनीत ने इसे सपने का सच होने जैसा बताया और कहा कि टॉम को स्टंट करते देखना उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव था। उन्होंने ये भी लिखा कि रिलीज डेट के वक्त वो और अपडेट देंगी।
Source: @avneetkaur_13
अवनीत ने टॉम के लिए लिखा- ‘मुझे सेट पर वेलकम करने और इतने दयालु शब्द कहने के लिए शुक्रिया। आपको स्टंट करते देख हिल गई। आप मैजिक करते हो, हमेशा आपकी बातें याद रखूंगी’।
Source: @avneetkaur_13
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘मैं कभी अपनी जिंदगी में इतने डाउन टू अर्थ इंसान से नहीं मिली हूं। मुझे इनवाइट करने के लिए शुक्रिया। मैं इस एक्पीरियंस को जिंदगी भर नहीं भूलने वाली’।
Source: @avneetkaur_13
बता दें कि अनिल कपूर भी ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ (2011) फिल्म में एक भारतीय बिजनेसमैन का रोल किया था।
Source: X
Next Story