Sakshi Bansal

32 साल की हुईं Athiya Shetty, पति केएल राहुल ने शेयर किए क्यूट और रोमांटिक मूमेंट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आज 32 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल ने एक रोमांटिक पोस्ट किया है। 

Source: @athiyashetty/instagram

अथिया बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी हैं। उनका जन्म 5 नवंबर 1992 को हुआ था। अथिया ने 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 

Source: Varinder Chawla

अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को खंडाला में टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी। शादी से पहले कपल ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। 

Source: Athiya Shetty/Instagram

अथिया के 32वें बर्थडे पर अब केएल राहुल ने अपनी पत्नी के लिए एक प्यार भरा पोस्ट किया है। पहली फोटो उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की है।

Source: X

दूसरी फोटो में अथिया और राहुल को चाइनीज फूड का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। प्यार के साथ साथ कपल में दोस्ती भी काफी गहरी है जो उनके रिश्ते को और खूबसूरत बनाता है।

Source: X

तीसरी फोटो में राहुल ने अथिया को बाहों में पकड़ा होता है और उनकी नाक पर किस कर रहे थे। चौथी फोटो में एक्ट्रेस फनी फेस बनाते हुए काफी क्यूट लग रही थीं।

Source: X

इन मस्ती और प्यार भरी तस्वीरों को शेयर करते हुए केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा- माय क्रेजी बर्थडे बेबी।

Source: X

Next Story