Shubhamvada Pandey

युजवेंद्र चहल से लेकर संजू सैमसन तक, इन खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी से कटा पत्ता!

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने शनिवार, 18 जनवरी को अपना 15 सदस्यीय स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। 
 

Source: Instagram

इस स्क्वॉड में कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम नहीं है जिनकी फैंस को काफी उम्मीद थी। चहल, सिराज से लेकर संजू सैमसन तक इन खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कट गया। 
 

Source: AP

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं मिला है। चहल पिछले साल टी20 विश्व कप में टीम में के सदस्य थे, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

Source: Instagram

चैंपियंस ट्रॉफी से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी पत्ता कट गया है। सिराज बीजीटी के दौरान अच्छी लय में दिखे थे। पर टीम मैनेजमेंट ने मोहम्मद शमी और अर्शदीप पर भरोसा जताते हुए सिराज को बाहर किया।
 

Source: Instagram

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में संजू सैमसन के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा थी पर टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर उन्हें धोखा दिया और टीम में शामिल नहीं किया गया।
 

Source: Instagram

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने भारतीय स्क्वॉड में ईशान किशन को नहीं चुना गया। वनडे में दोहरा शतक लगा चुके ईशान किशन 2023 के बाद से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं।

Source: Instagram

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की चैंपियंस ट्रॉफी से अनदेखी हुई है। सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे पर ODI सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका नाम नहीं चुना गया।
 

Source: Instagram

Next Story