साल 2024 खत्म होने की कगार पर है। साल 2024 में क्रिकेट जगत की की महान हस्तियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया यानी संन्यास ले लिया। कौन है वो खिलाड़ी आइए एक नजर डालते हैं।
Source: instagram
सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन की जिन्होंने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया।
Source: PTI
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उस वक्त भारतीय फैंस को बड़ा झटका दिया जब 29 जून को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 17 साल बाद जीता और उन्होंने T20 से संन्यास का ऐलान किया।
Source: x
विराट कोहली के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अब वे टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे में खेलते दिखते हैं।
Source: x
कोहली-रोहित के बाद से इस लिस्ट में एंट्री हुई स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की। जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।
Source: x
Source: AP
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
Source: pti
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धवन लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे थे।
Source: x
दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 के बाद आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कार्तिक ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20I मैच खेले है।
Source: PTI
Source: AP
इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज है।
Source: AP