Shubhamvada Pandey

कौन हैं RJ महावश? जिनके साथ युजवेंद्र चहल के अफेयर की होने लगी चर्चा

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक की अफवाहों के बीच रोज कुछ न कुछ नया मामला सामने आ रहा है। 

Source: Instagram

तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का पहला रिएक्शन तो सामने आया पर दोनों ने ही कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा। 

Source: Instagram

धनश्री से सेपरेशन के बीच युजवेंद्र चहल की एक लड़की के साथ डिनर करने की तस्वीर वायरल हुई थी। जिसके बाद फैंस ये जानने को बेकरार हो गए थे कि आखिर ये लड़की कौन है?

Source: Instagram

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल के साथ जिस लड़की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वो एक आरजे हैं यानी रेडियो जॉकी और उनका नाम है महावश। 

Source: Instagram

महावश सोशल मीडिया पर RJ महावश के नाम से फेमस हैं। महावश ने पिछले महीने क्रिसमस की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसमें वो डिनर टेबल पर चहल के बगल में बैंठी दिखीं थी। 

Source: Instagram

इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने महावश और चहल के अफेयर की चर्चा करना शुरु कर दिया। जिसपर अब इस आरजे ने चुप्पी तोड़ते हुए करार जवाब दिया है। 

Source: Instagram

महावश ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि दूसरे जेंडर के शख्स के साथ दिखने का मतलब क्या डेटिंग होता है? इसके आगे उन्होंने कहा कि वे पिछले 2-3 दिन से चुप थी लेकिन अब और नहीं। 

Source: Instagram

28 साल की RJ महावश रेडियो मिर्ची में रेडियो जॉकी रह चुकी हैं। वे सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो के कारण काफी फेमस हुई थीं। इंस्टाग्राम पर महावश के 1 मिलियन से ज्यादा के फॉलोअर्स हैं।  

Source: Instagram

Next Story