Shubhamvada Pandey

कॉलेज में मुलाकत, FB पर दोस्‍ती फिर डेट के बाद शादी...दिलचस्‍प है संजू सैमसन-चारूलता की लव लवस्टोरी

टीम इंडिया के स्टार विकेटीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस समय सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।  

Source: Instagram

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में संजू सैसमसन के बल्ले से धमाकेदार शतक देखने को मिला था। 

Source: Instagram

संजू सैमसन की क्रिकेट पारियों की तरह ही उनकी लवलाइफ भी काफी रोमांचक है। संजू सैमसन की वाइफ चारुलता रमेश से उनकी पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। 

Source: Instagram

दोनों की दोस्ती फएसबुक पर हुई थी। पर संजू चारुलता से सामने से बात करने से डरते थे। हालांकि सैमसन चारुलता को देखते ही दिल हार बैठे थे। 

Source: Instagram

संजू सैमसन ने डरते-डरते चारुलता को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी। यहीं से इस कपल की लवस्टोरी शुरु हो गई। फेसबुक पर इस कपल ने धीरे-धीरे बातचीत करनी शुरु की। 

Source: Instagram

पहले दोनों में दोस्ती हुआ और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इस कपल ने शादी से पहले एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया। 

Source: Instagram

फिर दोनों ने साल 22 दिसंबर, 2018 में शादी कर ली। संजू सैमसन ईसाई हैं जबकि उनकी वाइफ चारुलता रमेश हिंदू नायर हैं।  

Source: Instagram

Next Story