भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 5वां टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के रेगुलर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं।
Source: X
जब सिडनी टेस्ट से रोहित को बाहर किया गया तो उनकी रिटायरमेंट की खबरें सोशल मीडिया पर फैल गई। ज्यादातर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा कि रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है।
Source: AP
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत की और सिडनी टेस्ट से बाहर होने के पीछे की बड़ी वजह बताई। रोहित ने साफ कहा कि इस मैच से बाहर होने का फैसला उन्होंने खुद लिया है।
Source: X
रोहित ने कहा, ''मुझे पता है कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे, मेरा फॉर्म ठीक नहीं। ये मैच काफी अहम है इसलिए जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं उन्हें मौका मिलनी चाहिए। इसलिए मैं नहीं खेल रहा।''
Source: File Photo
रोहित शर्मा ने इसके साथ ही ये भी कन्फर्म किया कि वो सिर्फ इस टेस्ट से बाहर हैं, और वो संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे, हिटमैन ने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।
Source: AP
रोहित शर्मा ने कहा कि मैं समझदार हूं, दो बच्चे का बाप हूं और पागल नहीं हूं। मैं कब तक खेलूंगा और कब रिटायरमेंट लूंगा, इसका फैसला खुद कर सकता हूं।
Source: AP Photo
रोहित शर्मा ने इंटरव्यू के आखिरी में कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा, इधर ही हूं।
Source: AP Photo