दूसरे बच्चे के जन्म के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट की तैयारियों में जुट गए हैं। सोशल मीडिया पर रोहित के प्रैक्टिस की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
Source: AP
एडिलेड टेस्ट मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट यानी डे-नाइट टेस्ट होने वाला है। पहले टेस्ट में रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट में वे किस पोजिशन पर खेलेंग ये चर्चा का विषय है।
Source: AP
रिकॉर्ड्स पर नजर डाला जाए तो रोहित शर्मा टेस्ट में भी ओपनिंग में ही बेस्ट हैं। 62 पारियों में उन्होंने ओपनिंग करते हुए नौ शतक जमाए हैं, जिसमें 44 की औसत से 2685 रन शामिल हैं।
Source: BCCI
तीसरे नंबर पर पांच बार उतरे और 21.40 की औसत से 107 रन बनाए। चौथे नंबर पर सिर्फ एक बार उतरे और रन बनाए।
Source: x
छठे नंबर पर रोहित शर्मा ने 25 बार टेस्ट में बल्लेबाजी की, जिसमें उनका औसत सर्वाधिक 54.57 रहा और तीन शतक भी लगाए।
Source: ICC
टेस्ट क्रिकेट में इस साल रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस साल 21 पारियों में उन्होंने 30 से भी कम की औसत से रन बनाए।
Source: BCCI
पिंक बॉल के खिलाफ ओपनर्स हमेशा से संघर्ष करते आए हैं, ऐसे में रोहित की मौजूदा फॉर्म से यही लगता है कि उन्हें पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए, जब गेंद पुरानी हो जाए।
Source: Instagram