Ritesh Kumar

बल्लेबाजी में धोनी की बराबरी करने से एक कदम दूर बुमराह, कोहली-गांगुली को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह गेंद से आग उगल रहे हैं। अभी तक वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा 31 विकेट ले चुके हैं और ये आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

Source: x

गेंदबाजी के साथ-साथ बुमराह ने बल्लेबाजी से भी सबको प्रभावित किया है। ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने आकाश दीप के साथ पार्टनरशिप कर भारत को फॉलोऑन से बचाया।

Source: PTI

बतौर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में छक्का मारने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

Source: X

उन्होंने बतौर कप्तान बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अब तक कुल 5 छक्के लगाए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली, सौरव गांगुली और पटौदी को पीछे छोड़ दिया है। 

Source: Associated Press

बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पटौदी, कोहली और गांगुली ने 3 छक्के जड़े थे।

Source: ap

अगर बुमराह सिडनी में बल्लेबाजी करते हुए एक और छक्का जड़ देते हैं तो वो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर लेंगे।

Source: Associated Press

धोनी ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मिलाकर 6 छक्के जड़े थे।

Source: X/ ICC

Next Story