Ritesh Kumar

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अब कितने मैच जीतने होंगे?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लिहाज से देखें तो ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।  

Source: bcci

न्यूजीलैंड से लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया भले ही टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है लेकिन रोहित शर्मा की नजर अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर होगी। 

Source: bcci

WTC (2023-2025) पॉइंट्स टेबल की बात करें भारत दो मैच हारने के बावजूद नंबर-1 पर है, लेकिन उनके लिए आगे का सफर आसान नहीं होगा। WTC फाइनल से पहले भारत को 6 टेस्ट खेलने हैं।  

Source: bcci

भारतीय टीम एक टेस्ट न्यूजीलैंड से खेलेगी और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी जिसका आगाज 22 नवंबर से होगा।  

Source: bcci

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी टिकट कन्फर्म करने के लिए भारत को बाकी बचे 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो भारत की जगह पक्की हो जाएगी।  

Source: bcci

अगर रोहित शर्मा की टीम 6 में से कम से कम 4 मुकाबला नहीं जीतती है तो फिर टीम इंडिया की किस्मत उनके हाथ में नहीं रहेगी। फिर बाकी टीमों के मैचों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा। 

Source: bcci

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया शृंखला में 0-2 से पीछे है। 12 साल के बाद भारत को अपने घरेलू मैदान पर टेस्टसीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

Source: BCCI

Next Story