साल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए ये साल कई मायनों में संघर्षपूर्ण रहा।
Source: Instagram
क्रिकेट मैदान से लेकर जिंदगी के मैदान तक, हार्दिक ने इस साल बहुत कुछ देखा। इस चुनौती की शुरुआत हुई आईपीएल 2024 से जब उन्हें उनके ही होम ग्राउंड पर ट्रोल किया गया।
Source: AP
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तानी का जिम्मा दिया, लेकिन ये फैसला MI के फैंस को रास नहीं आई। सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक उन्हें ट्रोल किया गया।
Source: BCCI
आईपीएल 2024 में हार्दिक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और ऊपर से उनकी निजी जिंदगी में भी तूफान आया। पत्नी नताशा और उनकी राहें जुदा हो गई और दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया।
Source: Instagram
पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी में चल रही हलचल के बीच हार्दिक पांड्या जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलने अमेरिका पहुंचे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया।
Source: AP
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में वो हार्दिक पांड्या ही थे जिन्होंने आखिरी ओवर डाला था। हार्दिक ने पहले खतरनाक दिख रहे क्लासेन को आउट किया और फिर डेविड मिलर को पवेलियन की राह दिखाई।
Source: BCCI
Source: x
टी20 वर्ल्ड कप के बाद जब रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया तो ऐसा लगा कि हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सूर्यकुमार यादव को T20I कप्तान बनाया गया।
Source: PTI