Published 09:06 IST, November 10th 2024
जय हो छठी मईया...पूजा कर रही महिला के पास से गुजरा जहरीला सांप; नहीं टूटा ध्यान- VIDEO में चमत्कार!
Viral Video: सोशल मीडिया पर छठ पूजा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में महिला के पास एक जहरीला सांप आ जाता है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Viral Video: दुनियाभर में बीते दिनों छठ पूजा की धूम देखी गई। बिहार-झारखंडवासियों के लिए आस्था का महापर्व छठ काफी अहमियत रखता है। इस पूजा में सूर्य भगवान और छठी मईया की पूजा होती है और कड़ा व्रत रखना पड़ता है। इस बीच, सोशल मीडिया पर छठ पूजा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे नदी में छठ पूजा कर रही एक महिला के पास से सांप गुजरकर चला जाता है लेकिन वे जरा भी घबराती नहीं है। अब वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उस महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
जब छठ पूजा के दौरान नदी में अचानक आ गया सांप…
ये वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने की लिए नदी में उतर जाती हैं। एक महिला पूजा में लीन होती है कि तभी वहां एक जहरीला सांप आ जाता है। जहां सांप को अपने इतने करीब देखकर किसी के भी पसीने छूट जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ वो महिला एकदम चिल मोड में खड़ी देखी जा सकती है।
वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे वो महिला सांप को देखकर बिल्कुल नहीं डरी और पानी से उसे दूर करने लगती है। वहां आसपास मौजूद लोग फिर भी डरे सहमे नजर आ रहे थे और चिल्लाने लगे लेकिन वो महिला एकदम शांत खड़ी थी और उसके माथे पर एक भी शिकन नहीं थी। सांप भी महिला को नुकसान नहीं पहुंचाता और शांति से उसके पास से गुजर जाता है।
महिला की बहादुरी को सलाम
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का ध्यान खींच रहा है और लोग महिला की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। किसी ने इसे विश्वास करार दिया तो कुछ लोगों का कहना है कि ये एक चमत्कार है। एक ने लिखा कि छठी मईया पर उनके विश्वास के कारण ही ऐसा हो पाया है।
Updated 09:06 IST, November 10th 2024