Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:47 IST, November 9th 2024

Chhath Puja के लिए नदी में खड़ी महिला का हुआ जहरीले सांप से सामना, बिना डरे महिला ने जो किया...VIDEO

Viral: काला विशाल सांप महिला की तरफ बढ़ता है, लेकिन तब भी वह डरने की जगह सामान भाव के साथ हाथों में कलश थामे पानी के अंदर खड़ी रहती है।

नदी में हुआ महिला का सांप से सामना | Image: X

Chhath Puja 2024 Viral Video: देशभर में छठ महापर्व की धूम देखने को मिली। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई शहरों में छठव्रतियों की आस्था की अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिली। सोशल मीडिया पर छठ पूजा के दौरान का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह छठ के दौरान पूजा कर रही महिला का सामना नदी में एक जहरीले सांप से हो जाता है। फिर आगे जो वह करती हैं, उनकी हिम्मत की हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है।

नदी में आ गया काला विशाल सांप

वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि नदी के घाट पर महिलाएं छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने के लिए पानी में खड़ी होती हैं। इस दौरान एक काला विशाल सांप भी वहां पहुंच जाता है। इतने बड़े सांप को देख जहां किसी के भी पसीने छूट जाएं। वहीं यह महिलाएं टस से मस नहीं होती। उन्हें अपनी पूजा और आस्था पर भरोसा होता है।

टस से मस नहीं महिला

वीडियो में आगे देखने मिल रहा है कि कुछ लोग सांप को देख उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह आगे बढ़ता रहता है। वह एक महिला की ओर बढ़ता है, तब भी वह महिला डरने की जगह सामान भाव के साथ हाथों में कलश थामे पानी के अंदर खड़ी रहती है। वह अपनी हथेली में थोड़ा सा पानी सांप की ओर डालती हैं, लेकिन तब भी वह उनकी तरफ ही बढ़ता है। चौंकाने वाली बात ये है कि सांप महिला के पास से गुजर जाता है लेकिन उन्हें जरा भी नुकसान नहीं पहुंचाता।

लोग बोले- ये आस्था की शक्ति है…

इस वीडियो को देख कई लोग हैरान हैं और महिला के साहस की जमकर सराहते करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक यूजर ने लिखा, "सही है निडर महिला थी और फिर छठ मईया की पूजा कर रही थी... सब मां की कृपा है।" दूसरे ने हैरानी जताते हुए कहा, "यह तो बहुत जहरीला सांप है।" एक और यूजर ने कहा, "ये आस्था की शक्ति है जो विश्वास से पैदा होती है।"

यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा ‘छोटी लता मंगेशकर’ का ये VIDEO? आवाज ऐसी जो सीधा दिलों में उतर जाए

Updated 19:47 IST, November 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.