Published 14:47 IST, September 25th 2024
96 लाख कर्ज, परिवारवालों ने मोड़ा मुंह... हिमांशु मिश्रा की पूरी कहानी जिसने इंटरनेट को रुलाया!
हिमांशु को ऑनलाइन गेमिंग की लत इस कदर लग गई कि उसने अपने पढ़ाई के पैसे इसमें लगा दिए। कई लोगों से पैसे उधार लिए और फ्रॉड भी किए।
Advertisement
Himanshu Mishra Viral Story: कम समय में पैसे कमाने के लिए कई लोग आजकल ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं और युवाओं को इसकी लत भी लग रही है। ऑनलाइन गेम की ये लत कितनी खतरनाक है और किस तरह युवाओं को बर्बाद कर सकती है, इसका अंदाजा हिमांशु मिश्रा की कहानी से लगाया जा सकता है, जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
22 साल का एक युवक जो ऑनलाइन गेम के चक्कर में पूरी तरह से बर्बाद हो गया। युवक पर एक-दो लाख नहीं पूरे 96 लाख का कर्ज चढ़ गया है। परिवारवाले मुंह मोड़ चुके हैं। माता-पिता ने बात बंद कर दी है। हालात ऐसे हो गए है कि उसे सुसाइड करने तक के ख्याल आते हैं।
Advertisement
इंटरनेट पर वायरल हुई कहानी
युवक बिहार का रहने वाला हिमांशु मिश्रा बताया जा रहा है। बीते दिनों आंखों में आंसू के साथ हिमांशु ने अपनी कहानी एक शो में बताई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद अब वह शालिनी कपूर के पॉडकास्ट में आए। यहां भी उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में अपने ऊपर चढ़े कर्जे की पूरी कहानी एक बार फिर दोहराई।
हिमांशु को ऑनलाइन गेमिंग की लत इस कदर लग गई कि उसने अपने पढ़ाई के पैसे इसमें लगा दिए। उसके मुताबिक वह जेईई पास कर चुका है। उसने बीटेक की पढ़ाई की फीस ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दी। इतना ही नहीं उसने अपने माता-पिता के अकाउंट से भी इसके लिए पैसे निकाले थे।
Advertisement
कर्ज के दलदल में यूं फंसा हिमांशु
हिमांशु ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के लिए पहले उसने अपनी मां के अकाउंट से पैसे निकालने शुरू किए थे। जब भी वह इसमें हारता तो इसके बाद नुकसान की भरपाई करने के लिए दोबारा खेलता। उसे आस रहती थी कि शायद फायदा होगा, लेकिन इसके बाद वह कर्ज के दलदल में और ज्यादा फंसता ही चला गया।
शख्स ने बताया कि उसने अपनी मां के अकाउंट से 28 हजार रुपये तो पिता के अकाउंट से 88 हजार रुपये निकाले। उसने कई लोगों से पैसे उधार लिए और फ्रॉड भी किए। हिमांशु ने बताया उसने अपनी एक दोस्त की शादी के बहन के पैसे भी ऑनलाइन गेम में ही लगा दिए। इसके बाद हालात ऐसे हो गए कि परिवारवालों ने उससे मुंह मोड़ लिया। घर में सबने उससे बात करनी बंद कर दी।
Advertisement
लोगों के आ रहे अलग-अलग रिएक्शंस
22 साल के हिमांशु मिश्रा की कहानी इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस पर लोगों की राय बंटी हुई है। कोई हिमांशु की आंख में आंसू देख उनके प्रति सहानुभूति दिखा रहा हैं। तो कोई इस कहानी से युवाओं को सबक लेने और ऑनलाइन गेमिंग से सतर्क रहने की हिदायत भी दे रहा है। वहीं कुछ लोग इसके लिए हिमांशु को इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये महज वायरल होने के लिए गढ़ी हुई कहानी है।
यह भी पढ़ें: खौफनाक! रेलवे ट्रैक पर REEL बना रहे थे युवक, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई ट्रेन और फिर...VIDEO
Advertisement
14:47 IST, September 25th 2024