Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:14 IST, September 27th 2024

'गायज... सरोजिनी नगर में दो चोरनियां पकड़ी गईं' शख्स ने मजेदार अंदाज में रिकॉर्ड किया VIDEO; वायरल

Funny Viral Video: ‘गायज... दो चोरनियां पकड़ी गईं’ बाजार में भीड़ के बीच चोरी करती महिलाओं का एक अनोखे अंदाज में वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


वायरल वीडियो | Image: x

Funny Viral Video: आज के समय में भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोरी-चकारी की घटनाएं आम बात हो गई है। यहां आए दिन भीड़ का फायदा उठाकर चोर अपने हाथ की सफाई कर निकल जाते हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हालिया वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है जहां बाजार में भीड़ के बीच दो महिलाओं ने अपने हाथ की सफाई दिखानी चाही, लेकिन पकड़ी गईं। वहीं इस दौरान एक शख्स ने आपदा में अवसर ढूंढ इस पूरे घटनाक्रम का मजेदार वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब तेजी से सर्कुलेट हो रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट का बताया जा रहा है। यहां बाजार में भारी भीड़ नजर आ रही है। भीड़ खरीदारी करने में जुटी हुई है, जबिक दो महिलाएं अपने हाथ की सफाई करने में व्यस्त नजर आईं। हालांकि, जब दोनों महिलाएं चोरी कर ही रही थीं कि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद वहां बवाल मच गया। इतना ही नहीं इस दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स पहले से ही वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, जिसने इस पूरे माहौल में अपनी बातों से मजेदार तड़का लगा दिया।

‘गायज... दो चोरनियां पकड़ी गईं’

सरोजिनी नगर में चोरी करती पकड़ी गईं महिलाओं का वीडियो एक युवक ने मजेदार तरीके से रिकॉर्ड किया है। इसमें वो कहता हुआ नजर आ रहा है कि 'गायज... आज सरोजिनी नगर में दो चोरनियां पकड़ी गई हैं। मैं आपको ऐसे ही अपडेट देता रहूंगा।' अब ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। खासकर युवक का अंदाज देख लोगों का कहना है कि उसने आपदा में अवसर ढूंढ निकाला।

यूजर्स जमकर ले रहे मजे

इस वायरल वीडियो को 'घर का क्लेश' नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 74 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बौछार हो रही है। एक यूजर ने कहा, 'भाई दो चोरनी पकड़ी गई है। और मेरे दिमाग में चल रहा है कि... चल भाई कंटेंट मिल गया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, असल में हो गई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कंटेंट रुकना नहीं चाहिए।'

भीड़ ने किया एक्सपोज

क्लिप में देखा जा सकता है कि महिलाएं किसी कपड़े की दुकान पर चोरी कर रही थी, जिसे भीड़ ने एक्सपोज कर दिया। महिलाओं संग दुकानदार की बहस भी देखी जा सकती है। कुल मिलाकर शख्स द्वारा फनी अंदाज में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शंस मिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बाइक, लग्जरी कार तो छोड़िए साइकिल का भविष्य काफी उज्जवल! आनंद महिंद्रा का VIDEO देख गदगद हुए लोग

Updated 08:14 IST, September 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.