Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:59 IST, January 20th 2025

MP: मंडप में दूल्हे को सीने में उठा दर्द... फिर दुल्हन की गोद में सिर रखकर तोड़ दिया दम, अचानक मातम में बदली खुशियां

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब दूल्हे को अचानक मंडप में हार्ट अटैक आ गया।

groom gets heart attack in mandap | Image: x/viral

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब दूल्हे को अचानक मंडप में हार्ट अटैक आ गया। दूल्हे को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दूल्हे के इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने की घटना ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।

जानकारी के मुताबिक, सागर जिले में दूल्हा-दुल्हन की शादी की रस्में हो रही थी। मंडप में शादी की आधी रस्में पूरी होनी बची थी। फेरे लेते वक्त दूल्हे के सीने में तेज दर्ज उठा और वो मंडप में ही गिर पड़ा। इसके बाद वहां मौजूद परिजनों और रिश्तेदारों में सन्नाटा पसर गया।

धूमधाम से निकली बारात और फिर…

दरअसल, दूल्हा हर्षित की शादी शहर के तिली वार्ड में स्थित कैलाश मानसरोवर होटल में बड़े ही धूमधाम से की जा रही थी। बैंड बाजा, डीजे और घोड़ा गाड़ी के साथ बारात निकलीं। शादी को लेकर हर किसी के होठों पर मुस्कान थी। छोटे से लेकर बड़े तक और बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में खुशी का माहौल था। बारात-फोटो सेशन समेत अन्य रस्में धीरे-धीरे हो रही थीं। सभी फेरों के लिए मंडप में पहुंचे। रात में करीब 12 बजे वरमाला की रस्म पूरी हुई और फिर फोटो सेशन चला। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने साथ में खाना खाया और फिर तड़के फेरे लेने की बारी आई।

मातम में बदली खुशियां

सात जन्मों की कसमें-वादे खाने और निभाने के लिए जब फेरे की रस्म शुरू हुई तो दूल्हा अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि वो दुल्हन की गोद में बेसुध हुआ था। मंडप में दूल्हे को बेसुध होकर गिरते देख वहां मौजूद रिश्तेदार और परिजन उसे होश में लाने की कोशिश करने लगे। तमाम जद्दोजहद के बाद भी जब वो नहीं उठा तो उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दूल्हे के मृत घोषित कर दिया। इस खबर से शादी वाले घर में मातम पसर गया। वहीं दुल्हन का घर बसने से पहले ही उजड़ गया।

बसने से पहले उजड़ा दुल्हन का संसार

वहीं इस घटना के सामने आने के बाद शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया। दुल्हन का संसार बसने से पहले ही उजड़ गया। वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। फिलहाल ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: 35 शब्द और दो बाइबल... ट्रंप के शपथ ग्रहण में क्या होगा खास, मेलोनी-अंबानी से जयशंकर तक, दुनिया के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

अपडेटेड 13:59 IST, January 20th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: