Published 12:22 IST, November 19th 2024
इस होटल में होता है गजब का खेल, कपल लेते हैं 3 दिन का पैकेज, चेक-इन होता है साथ लेकिन चेक-आउट...
Divorce Hotel: क्या आपने सुना है इस अनोखे होटल के बारे में? जहां कपल्स शादी के लिए चेक-इन करते हैं और तलाक के कागजात के साथ चेक-आउट करते हैं।
Advertisement
Divorce Hotel: कहते हैं दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका हल नहीं निकाला जा सके। नीदरलैंड के एक बिजनेसमैन ने एक ऐसे बिजनेस मॉडल को पेश किया है जिससे शादी और तलाक के बीच की सिरदर्दी बिल्कुल नहीं रहेगी। हिन्दी में एक पुरानी कहावत है, ''चट मंगनी पट ब्याह।'' लेकिन नीदरलैंड्स के 33 वर्षीय बिजनेसमैन जिम हाफेन्स ने जो बिजनेस स्कीम लाया है उसमें आप 'चट मंगनी पट तलाक' कर सकते हैं।
आज हम आपको बताएंगे नीदरलैंड में स्थित एक ऐसे होटल के बारे में जो 'Divorce Hotel' के नाम से जाना जाता है। इस होटल का मुख्य उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से तंग आ गए हैं और अपने पार्टनर को तलाक देना चाहते हैं, लेकिन वो इसके लिए कानून की बनाई हुई लंबे रास्तों पर नहीं चलना चाहते बल्कि आसानी से एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं।
Advertisement
शादी के बाद तलाक के लिए इस होटल में जाएं
नीदरलैंड में स्थित इस होटल का मकसद ही शादीशुदा जोड़ों को तलाक कराने का है और इस होटल में सिर्फ शादीशुदा जोड़े ही बुकिंग करा सकते हैं। इस होटल में ऐसा सिस्टम बनाया गया है जहां कपल चेक-इन करते समय शादीशुदा होता है और चेक-आउट के समय दोनों की तलाक हो जाती है। यहां ऐसा माहौल बनाया जाता है जहां तलाक की प्रक्रिया बिना किसी तनाव और जल्दी शांतिपूर्ण तरीके से हो जाए। इस होटल में वकील आपका इंतजार करते रहते हैं, चेक-इन करने से लेकर चेक-आउट करने तक सारे कागजात तैयार हो जाते हैं और आसानी से तलाक हो जाती है।
इस होटल में कैसे करें बुकिंग?
सबसे पहले तो ये बता दें कि इस होटल में बुकिंग सिर्फ उन लोगों की होती है जो शादीशुदा हैं। फ्राइडे को चेक-इन करें और शादी खत्म कर रविवार को तलाक के कागजात लेकर बाहर निकल जाएं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी तक 16 लोगों ने इस होटल का इस्तेमाल किया है और उनमें से 16 ने खुशी-खुशी तलाक के कागजात पर सिग्नेचर किए हैं। नीदरलैंड में अपनी बिजनेस हिट करने के बाद जिम हाफेन्स इसे न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलेस के होटलों में भी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: World Cup: 19 नवंबर को रोहित के साथ रोया पूरा भारत, अगली सुबह उनके साथ जो हुआ जान हो जाएंगे हैरान
Advertisement
12:16 IST, November 19th 2024