Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:54 IST, October 15th 2024

दिल्ली मेट्रो में कुंवारे पुरुषों के लिए गजब घोषणा, सीधा मंडप पर बैठने का मौका, मिस ना करें VIDEO

Delhi Metro लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इसका लेटेस्ट वीडियो कुंवारे पुरुषों के लिए बड़े ही काम का है, क्योंकि उनके लिए खास अनाउंसमेंट की जा रही है।

दिल्ली मेट्रो की अनोखी अनाउंसमेंट | Image: ANI/instagram

Delhi Metro Viral Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। हालांकि इसके पीछे की वजह मेट्रो के अंदर होने वाली अजीबो-गरीब हरकतें हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है। दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) में कभी कोई अश्लील हरकत और डांस करता दिखाई देता है, तो कभी यह सीट के लिए पहलवानी का अखाड़ा बन जाता है, तो कई बार कुछ ऐसा देखने के मिल जाता है कि आप हंसी से लोटपोट हो जाते हैं, लेकिन लेटेस्ट वीडियो में DMRC की अनोखी अनाउंसमेंट सुनने को मिल रही है, जो कुंवारे पुरुषों के लिए सीधा मंडप (Mandap) में बैठने का मौका है।

दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro Latest Video) में रोजाना सफर करने वाले ज्यादातर लोग इस बात के वाकिफ होंगे की मेट्रो में स्टेशन और सावधानी से जुड़ी कुछ जरूरी अनाउंसमेंट थोड़ी-थोड़ी देर पर होती ही रहती है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो (Delhi Metro Viral Video) में तो DMRC की तरफ से कुंवारे पुरुषों की साथी से जुड़ी अनाउंसमेंट सुनने को मिल रही है। जिसे सुनकर एक बार को तो आप भी चौंक जाएंगे लेकिन आखिरी तक सुनने पर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

'दिल्ली में नाच-गाना न करें, सीधा...'

इंटरनेट पर दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) से जुड़ा लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम @viralbhayani यूजर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट में एक साथ तीन वीडियो देखने को मिल रही है, जिसमें दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की तरफ से कुंवारों पुरुषों के लिए सीठा मंडप में बैठने की अनाउंसमेंट की जा रही है। वायरल हो रही पहली वीडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है कि अनाउंसमेंट में कहा जा रहा है कि, 'यात्रियों से अनुरोध है कि मेट्रो में नाच-गाना न करें। सीधा जीवनसाथी डॉट कॉम पर आएं और अपनी बारात में नाचने का मौका पाएं।' जिसे सुनकर एक बार को कोच में मौजूद पुरुष भी हैरान हो जाते हैं।

कुंवारे पुरुष और क्रिकेट लवर्स के लिए की ये अनाउंसमेंट

दूसरी वीडियो में क्रिकेट लवर्स के लिए अनाउंसमेंट की गई हैं, जिसमें सुना जा सकता है कि, 'JLN स्टेडिय में दरवाजे दाईं ओर खुलेंगे और क्रिकेट फैंस जैसे लॉयल पार्टनर्स जीवनसाथी डॉट कॉम पर मिलेगें।' वहीं तीसरी वीडियो में सुना जा सकता है कि, 'कुंवारे पुरुष यात्रियों को अगर सीट न मिली हो तो जीवनसाथी डॉट कॉम पर आएं हम आपको मंडप पर बैठने का मौका देंगे।'

दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) में हो रही इस अनोखी और अटपटी अनाउंसमेंट की वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के अंदर से अक्सर ही कोई न कोई वीडियो वायरल होती ही रहती है। 

यह भी पढ़ें… Deepika Singh के डांस वीडियो पर ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेंट्स, एक्ट्रेस दिया करारा जवाब

Updated 23:54 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.