Download the all-new Republic app:

Published 17:29 IST, September 21st 2024

पुणे में सड़क पर चलते-चलते अचानक धरती में समा गया पूरा ट्रक, ऐसा पहले नहीं देखा होगा; Video

पुणे नगर निगम के स्वच्छता विभाग का एक ट्रक पेठ इलाके में सिटी पोस्ट ऑफिस के परिसर में खुले एक सिंकहोल में गिर गया। शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे घटना हुई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


Pune Truck Accident | Image: Video Grab

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक हैरान करने वाली घटना में ट्रक जमीन के अंदर धंस गया। ये ड्रेनेज लाइनों को साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जेटिंग मशीन वाला ट्रक था। जब वो धीरे-धीरे चल रहा था तो इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉकों से पक्की जमीन धंस गई। इस घटना से घनी आबादी वाले इलाके में हड़कंप मच गया, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

पुणे नगर निगम (पीएमसी) के स्वच्छता विभाग का एक ट्रक पेठ इलाके में सिटी पोस्ट ऑफिस के परिसर में खुले एक सिंकहोल में गिर गया। शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे घटना हुई। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि ड्रेनेज लाइनों की सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जेटिंग मशीन ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया।

हादसे का वीडियो सामने आया

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो फुटेज में देखा गया कि ट्रक धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान अचानक से जमीन धंस गई और ट्रक का पिछले वाला हिस्सा नीचे चला गया। कुछ सेकेंड में ही पूरा ट्रक जमीन के अंदर बने गड्ढे में चला गया। वाहन के पूरी तरह डूब जाने से पहले चालक सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा।  कई दोपहिया वाहन भी सिंकहोल में गिर गए।

रिपोर्ट के अनुसार, शाम 4:15 बजे सूचना मिलने पर दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव कार्य में सहायता के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ कुल 20 अग्निशमन विभाग के कर्मियों को तैनात किया गया था। पुणे मेट्रो के लिए भूमिगत काम इस क्षेत्र में चल रहा है, लेकिन सिंकहोल के सही कारण की अभी भी जांच की जा रही है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अचानक गिरने के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आगे का आकलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मस्जिद में हिंसक झड़प, चले जूते-चप्पल, दिल दहलानेवाला वीडियो

Updated 17:29 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.