Download the all-new Republic app:

Published 16:06 IST, October 2nd 2024

Viral Video: गजब! सड़क किनारे लगे होर्डिंग पर चाय बनाने लगा शख्स, नजारा देख लोगों का चकराया माथा

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिमाग घुमा देने वाला 3डी बिलबोर्ड का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक होर्डिंग पर शख्स को चाय बनाता देख लोग हैरत में है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


होर्डिंग पर चाय बनाने लगा शख्स | Image: @bangalorethindies

3D Billboard Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिमाग घुमा देने वाला 3डी बिलबोर्ड (3D Billboard) का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक होर्डिंग पर शख्स को चाय बनाता देख लोग हैरत में है।

दरअसल, बेंगलुरु के एक स्थानीय रेस्टोरेंट चेन, बेंगलुरु थिंडीज ने अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए अनोखा तरीका का ढूंढ निकाला है। वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में सड़क पर लगे बिलबोर्ड में चाय बना रखा शख्स एकदम असली लग रहा है। बिलबोर्ड पर दिख रहा शख्स पहले चाय (Tea made on hoarding) बनाता है। इसके बाद पलक झपकते ही अपने हाथों से बनी चाय को सर्व करने लग जाता है। महज 14 सेकंड की यह क्लिप पहली नजर में रियल सी नजर आ रही है। हालांकि यह रियल नहीं है, बल्कि इसे सीजीआई की मदद से क्रिएट किया गया है।

3डी इफेक्ट का शानदार इस्तेमाल

शख्स का बिलबोर्ड पर चाय बनाते वीडियो इंटरनेट पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। शख्स का चाय बनाना और फिर उसे गिलास में छानना... यह सीन इस कदर असली लग रहा है कि लोग इसे रिपीट मोड पर देख रहे हैं। इस ऐड में 3डी इफेक्ट का शानदार इस्तेमाल किया गया है। जान लें कि यह 3डी बिलबोर्ड एक चाय और कॉफी रेस्टोरेंट का ऐड है।

कंप्यूटर जनरेटड इमेजरी वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये एक कंप्यूटर जनरेटड इमेजरी (सीजीआई) वीडियो है। बताया जा रहा है कि बिलबोर्ड के आस-पास उड़ते दिख रहे पक्षी में डिजिटली एड किए गए हैं। खैर, जो लोग इसे असली समझ रहे हैं उन्हें बता दें कि इतने शोरगुल वाले ट्रैफिक में कॉफी या चाय बनाना आज के समय में कतई संभव नहीं है।

क्रिएटिविटी के लिए बटोरी पॉपुलैरिटी

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bangalorethindies के हैंडल से पोस्ट किया गया है। यह वीडियो अपनी क्रिएटिविटी के लिए लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है,  'एक दिन में 3 नई जगह! कुछ अच्छे पोडी मसाला और फिल्टर कॉफी पीने के लिए कभी भी पर्याप्त नहीं हो सकते। यह प्रमोशन का एक यूनिक तरीका है।' बता दें कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों बार देखा और लाइक्स किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। 

यह भी पढ़ें: जल्द डांस भी करने लगेंगे... गोविंदा की पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट, बताया अस्पताल से कब मिलेगी छुट्टी

Updated 18:07 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.