Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:33 IST, September 3rd 2024

जापानी शख्स ने लंबी उम्र का सीक्रेट तरीका ढूंढा, दिन में सिर्फ 30 मिनट की नींद, 12 साल से यही रूटीन

एक जापानी शख्स के लाइफस्टाइल की चर्चा है, जिसके जीने का तरीका काफी जुदा है। बताया जा रहा है कि वह सिर्फ आधे घंटे की ही नींद लेता है।

Viral | Image: Pixabey

Viral: आज के दौर में इंसान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब किसी चीज के बारे में महज सोचा ही नहीं बल्कि उस पर अमल भी किया जा सकता है। इन दिनों ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक शख्स ने अपनी लंबी उम्र का सीक्रेट ढूंढ लिया है। अगर आज से 50-60 सालों पहले तक की ऐसी बात की जाती तो कोई बेवकूफ ही समझता। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बाबत कभी किसी ने सोचा ही नहीं होगा।

गौरतलब है कि हर कोई अपने हिसाब से अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन करता है। हाल ही में एक जापानी शख्स के लाइफस्टाइल की चर्चा है, जिसके जीने का तरीका काफी जुदा है। बताया जा रहा है कि एक जापानी शख्स लंबा जीने के लिए महज आधे घंटे की ही नींद लेता है। उसने अपने सोने के समय को सिर्फ 30 मिनट के अंदर सीमित कर दिया है।

बायलॉजिकल उम्र को हैक करने का फॉर्मूला

एक रिपोर्ट के मुताबिक, उसका कहना है कि उसके पास अपनी बायलॉजिकल उम्र को हैक करने का फॉर्मूला है, जो उसने खुद ढूंढकर निकाला है। इसके अलावा उसके पास कुछ ऐसे सीक्रेट्स है जिसकी वजह से वह अपनी उम्र से काफी यंग दिखता है। उसका तो यह तक दावा है कि वो अपने जेनेटिक क्लॉक को रिवर्स कर रहा है।

बीते 12 सालों से फॉलो कर रहे ये रूटीन

40 साल के इस जापानी शख्स का नाम दायसुक होरी बताया जा रहा है। दायसुक का कहना है कि अपनी उम्र को दोगुनी करने के लिए वह दिन में सिर्फ आधे घंटे की नींद लेते हैं। इसके लिए उनका माइंड भी तैयार हो चुका है। वह कम नींद में भी अच्छे से काम करते हैं। 30 मिनट की नींद से उन्हें थकान भी महसूस नहीं होती। बताया गया है कि वह यह रूटीन बीते 12 सालों से फॉलो कर रहे हैं।

रियलिटी शो में उन्हें तीन दिन तक किया गया फॉलो

बता दें कि जापान के एक रियलिटी शो के दौरान तीन दिन तक उनपर नजर रखी गई थी, जिससे पता चल सके कि वाकई वो महज आधे घंटे की ही नींद लेते हैं या नहीं। वाकई वो दिन में सिर्फ 26 मिनट की ही नींद लेते हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। दायसुक होरी के फॉलोअर्स का कहना है कि वह भी उन्हें फॉलो करते हुए ऐसा ही करने की कोशिश करते हैं। 

यह भी पढ़ें: UP: भेड़ियों के बाद बाघ का आतंक,सीतापुर में गाय को बनाया निवाला; खौफ से लोग घरों में दुबकने को मजबूर

अपडेटेड 12:33 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: