US Election 2024: 2020 में सब कुछ था खिलाफ फिर कैसे ट्रंप ने कैसे जीत की दर्ज? | Trump Strategy
जनवरी 2021 में जब डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ा था..तब अमेरिकी सियासत को समझने वाले कई विश्लेषकों का मानना था कि ट्रंप का सियासी करियर खत्म हो गया है.उनके प्रशासन के दौरान भी ट्रंप की औसत लोकप्रियता रेटिंग महज 41 फ़ीसदी थी.गैलप पोलिंग फर्म के मुताबिक यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे कम रेटिंग थी.राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल खत्म होने के समय तो लोकप्रियता का ये पैमाना और गिर गया था ...और ये रेटिंग लुढ़ककर 34 फ़ीसदी पर आ गई थी...ट्रंप ने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल्स पर उनके समर्थकों ने ट्रंप की छवि को और नुकसान पहुँचाया था. लेकिन तमाम आंकलन को गलत साबित करते हुए ट्रंप ने चार साल बाद ज़ोरदार वापसी की. क्या है डोनाल्ड ट्रंप की वापसी की पूरी कहानी आपको बताएंगे इस खबर में.