Published Sep 14, 2023 at 10:34 PM IST
अमेरिका से आई हिंदी दिवस की बधाई, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा- 'हिंदी में अपनी ही मिठास है'
14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी उन भाषाओं में शुमार है जो दुनिया में सबसे ज्यादा बोली और समझी जाती हैं। महात्मा गांधी ने कहा था कि हिंदी जनमानस की भाषा है और उन्होंने इसे देश की राष्ट्रभाषा बनाने की सिफारिश भी की थी। हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया, लिहाजा इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में आज हिंदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर अमेरिका से भी हिंदी में बधाई है।