Published Jun 23, 2023 at 12:46 PM IST
'अभी तो सूरज उगा है...', PM मोदी ने जब सुनाई अपनी कविता, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज ऊठा अमेरिकी संसद
PM Modi Speech in US: अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने US संसद को संबोधित किया। अमेरिकी संसद में पीएम मोदी (PM Modi) के दिए भाषण की चर्चा हर ओर हो रही है। पूरे भाषण के दौरान ससंद भवन ताली की गड़गड़ाहट और मोदी- मोदी के नारों से गुंजता रहा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक कविता का भी जिक्र किया।