पब्लिश्ड Aug 16, 2023 at 11:37 PM IST
Exclusive: परमात्मा के कई नाम हैं जिनमें से एक जय सियाराम है, रिपब्लिक से बोले मोरारी बापू
कथावाचक मोरारी बापू के ब्रिटेन में चल रहे कथा में पीएम ऋषि सुनक भी पहुंचे। कथा में उन्होंने जय सिया राम का नारा लगाया और कहा कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है। इस बात की चर्चा भारत में जोर-शोर से चल रही है। इसी मुद्दे पर रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ ने अर्नब गोस्वामी ने कथावाचक मोरारी बापू से बातचीत की। मोरारी बापू ने कहा कि परमात्मा के कई नाम हैं, जिनमें एक जय सियाराम है।