Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Jan 14, 2024 at 10:31 AM IST

22 जनवरी को लेकर अमेरिका में भी उत्साह, कार रैली और म्यूजिकल लाइट शो में दिखा प्रभु राम नाम

America Celebrates 22 january: अमेरिका में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल कार रैली निकाली गई।  न्यू जर्सी में एक कार रैली का आयोजन किया। इस रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया। हिंदू समुदाय के लोगों ने अपनी गाड़ियों में भगवान राम की तस्वीर झंडे संग लगाया। वहीं मैरीलैंड में एक  एपिक टेस्ला म्यूजिकल लाइट शो का आयोजन किया गया।  हिंदू अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने 'जय श्री राम' के नारों के बीच अपने जज्बात जाहिर किए। हाथों में बैनर, झंडों और जुबान पर श्री राम का नाम सजा था। अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद ने लाइट शो को आयोजन किया। जिसमें लोगों को भगवान राम की छवियों वाले झंडे पकड़े हुए और 'जय श्री राम', 'राम लक्ष्मण जानकी' और 'जय श्री हनुमान की' के नारे लगाते हुए सुना गया।

Live TV