Published Dec 12, 2024 at 6:17 PM IST
Syria Civil War: सीरिया को चार देशों ने चारों ओर से घेरा, एक्शन में आर्मी!
Syria Civil War: पिछले 3 दिन में IDF ने सीरिया पर 500 से ज्यादा हमले किए, जिसमें 80 फीसदी हथियारों को नष्ट कर दिया. इनमें 15 फाइटर जेट भी शामिल है. इन हमलों का मुख्य उद्देश्य सीरिया में स्थित हथियारों और सैन्य ठिकानों को नष्ट करना रहा. इजरायल ने रूहैयिल एयरबेस पर अटैक कर उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को नष्ट कर दिया. वहीं सीरिया नेवा को भी नेस्तेनाबूत किया है. जिसमें एडवांस वेपनरी सिस्टम खाक हो गया. खुफिया विभाग का हेडक्वार्टर को जमींदोज कर दिया. साइंटिफिक रिसर्च सेंटर को भी मलबे में तब्दिल कर दिया है..