Published Dec 5, 2024 at 11:00 AM IST
Bangladesh में हिंदुओं पर हमलों को लेकर Yunus सरकार पर बरसीं Sheikh Hasina, कह डाली बड़ी बात
बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बुधवार को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की एक बैठक हुई. इसमें बांग्लादेश के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ तीखे बयान दिए. आसिफ ने कहा कि बांग्लादेश भारत के प्रोपेगेंडा के खिलाफ एकजुट है और किसी भी तरह के उकसावे का मुकाबला करेगा. इस बयान के कुछ ही समय बाद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी और अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर जोरदार हमला किया. शेख हसीना ने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में नाकामयाबी दिखाई है.