Published Dec 10, 2024 at 5:16 PM IST
'बांग्लादेश में अल्पसंख्यक स्त्रियों के साथ... एक हो जाओ वरना', Sadhvi Ritambhara ने भरी हुंकार
Sadhvi Ritambhara: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ढाका पहुंचे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की। वहां उन्होंने हिंदुओं पर हो रहे हमले समेत अन्य मुद्दों को उठाया। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बांग्लादेश दौरे पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि बांग्लादेश के हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। वहां हिन्दू स्त्रियों के सम्मान पर चोट की जा रही है। अपना ही देश अपना दुश्मन हो जाए तो भारी पीड़ा होती है। देश की सरकार ने पहले भी पहल की होगी लेकिन अभी प्रत्यक्ष रूप में पहल की है। हमारे सबंधं तभी तक ठीक रह सकते हैं जब तक हमारी भावनाओं का सम्मान होगा। जब हमारी मूल धर्म की धारणा पर चोट नहीं होगी।