Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Nov 23, 2024 at 5:36 PM IST

Russian Nuclear Doctrine: Putin ने यूक्रेन पर किया ICBM मिसाइल से हमला,GD Bakshi ने दे दी चेतावनी

Maj Gen (Re) GD Bakshi on Russia-Ukraine war: यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने बीती रात यूक्रेनी शहर निप्रो को निशाना बनाकर युद्ध में पहली बार अंतर-महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल किया है। यूक्रेनी वायुसेना ने गुरुवार को टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे रूस के कैस्पियन सागर से लगते अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया। बयान में कहा गया है कि 8 अन्य मिसाइलों के साथ निप्रो (Dnipro) शहर पर एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई और यूक्रेनी सेना ने उनमें से 7 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। मेजर जनरल (रि) जीडी बख्शी ने Russian Ukraine युद्ध का विश्लेषण किया। 

Live TV