पब्लिश्ड Dec 27, 2024 at 3:35 PM IST
Russia Ukraine War पर GD Bakshi ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा | Nuclear War| Putin | USA | War
Maj Gen (Re.) GD Bakshi ने रूस यूक्रेन युद्ध पर विश्लेषण किया । इस दौरान उन्होंने युद्ध को लेकर कई चौंकाने वाले जानकारी उजागर की है । उन्होंने बताया कि जब तक Donald Trump नहीं आएंगे तब तक दोनों देशों में शांति बहाल नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि Putin बहुत हा धैर्य के साथ काम कर रहे हैं। इस युद्ध में रूस से ज्यादा जेलेंस्की को नुकसान हुआ है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अमेरिका ने 36 बायोलॉजिकल लैब यूक्रेन में बनाया था, जिसके जरिए वो खौफनाक साजिश रच रहा था।