पब्लिश्ड Nov 30, 2023 at 12:08 PM IST
जानिए क्या है दुबई में होने वाला COP-28, दुनिया के लिए क्यों अहम है सम्मेलन?
COP28 in UAE Dubai: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COP-28 की वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन सम्मेलन में शामिल होने के लिए 30 नवंबर, गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई रवाना होंगे। पीएम मोदी की दुबई यात्रा दो दिनों की है। इसके साथ ही कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। आइए जानते हैं कि COP-28 क्या है और क्यों इसे अहम माना जा रहा है।