पब्लिश्ड Dec 23, 2023 at 3:09 PM IST
VIDEO: बच्चों की खातिर बिल्डिंग पर चढ़ा Santa, 250 फीट से गिरा,मजाक समझ ताली बजाते रहे लोग,लेकिन...
Russian Santa Claus: रूस के Chelyabinsk में सेंटा बना शख्स 24 माले की इमारत से गिरा और उसकी मौत हो गई। वो फादर सेंटा बच्चों और वहां मौजूद लोगों को क्रिसमस की बधाई देने चढ़ा था जब उसके हाथ से अचानक रस्सी छूटी और वो जमीन पर गिर गया। दुख की बात ये है कि लोग उसके गिरने को एक स्टंट और प्रैंक ही समझते रहे। उनमें उसकी पत्नी और बच्चे भी शामिल थे। जब तक एहसास हुआ तब तक क्लाइंबर ने दम तोड़ दिया था। आयोजन करने वाली रेजिडेशियल मैनेजमेंट कंपनी ने घटना के लिए क्षमा मांगी और दावा किया कि क्लाइंबर काफी अनुभवी था। अपने बयान में इसे monstrous misfortune हम पुलिस को हादसे के कारणों को समझने में मदद करेंगे और ऐसे एक्ट दोबारा कभी आयोजित नहीं करेंगे।