पब्लिश्ड Dec 28, 2023 at 11:45 AM IST
Putin ने PM Modi को Russia आने का दिया न्योता, Lok Sabha Chunav 2024 को लेकर दी शुभकामनाएं
Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने बुधवार को PM Narendra Modi को अगले साल रूस की यात्रा के लिए न्योता दिया। विदेश मंत्री S Jaishankar ने रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की। पुतिन ने जयशंकर से कहा कि ‘हमें अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी’।