पब्लिश्ड Oct 8, 2023 at 2:49 PM IST
गाजा पर 'फुल एंड फाइनल' वार की तैयारी! इजरायली PM नेतन्याहू ने खाई कसम- हमास के ठिकानों को मलबा बना देंगे
Israel-Hamas war: इजरायल और फिलिस्तीन समर्थित आतंकी संगठन हमास के बीच आर-पार की जंग छिड़ चुकी है। इजरायल और हमास दोनों के बीच गोलियां, बम-बारूद और मिसाइलें चल रही है। जिस जंग की शुरुआत हमास की तरफ से की गई, अब उसके अंत की स्क्रिप्ट इजरायल ने लिखने की ठान ली है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई है कि वो इस बार हमास के हर ठिकाने को मलबे में बदल देंगे।