पब्लिश्ड Oct 11, 2023 at 12:18 PM IST
'फायरिंग, फायरिंग... नीचे लेटो...', जब गाजा बॉर्डर पर रिपब्लिक रिपोर्टर बाल-बाल बचे, ऊपर से गुजरी मिसाइल
इजरायल-हमास के जंग ने युद्ध के 5वें दिन भीषण रूप ले लिया है। इस दौरान दोनों तरफ से लगातार मिसाइल से हमले किए जा रहे हैं। रिपब्लिक भारत ग्राउंड जीरो से लगातार आप तक खबरें पहुंचा रहा है। ऐसे में एक मौका ऐसा आया, जब आर भारत की टीम हमास के मिसाइल हमले वाले जोन में फंस गई थी। इस दौरान रिपब्लिक के रिपोर्टर ने अपनी जान बचाई।