पब्लिश्ड Oct 30, 2023 at 12:13 PM IST
रूसी रनवे पर फिलिस्तीन समर्थकों का जोरदार हंगामा, लगाए धार्मिक नारे, 20 घायल; एयरपोर्ट बंद
Israel Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जंग के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद 24वें दिन युद्ध और भीषण हो चला है। गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इजरायली फौज दो मील अंदर घुस चुकी है, टैंकों का घेरा गाजापट्टी के चारों तरफ है और शहर के अंदर सब धुआं ही धुआं है। बम गोले और बारूदी बारिश से आतंकियों के ठिकाने तबाह हो रहे हैं। गाजा ही नहीं, दूसरे देशों की धरती पर भी फिलिस्तीनी समर्थकों और इजरायली का आमना-सामना हो रहा है। दोनों के बीच तनातनी की तस्वीरें रूस के एक एयरपोर्ट से सामने आई हैं।