पब्लिश्ड Oct 8, 2023 at 5:42 PM IST
हमास आतंकियों के हमले का इजरायल ने कैसे दिया मुंहतोड़ जवाब? IDF ने VIDEO जारी कर दी हर जानकारी
गाजा पट्टी पर शासन करने वाले आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर शनिवार को अलग-अलग मोर्चों से हमला किया, हजारों रॉकेट दागे, जबरदस्त किलेबंदी वाली सीमा को भेदकर घुसपैठ की और देश को झकझोरकर रख दिया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि इजराइल युद्ध में है। उन्होंने आरक्षित सैनिकों से लामबंद होने की अपील की है। जिसके बाद इजरायली सेना हमास के आतंकियों को घुसकर मार रही है। इसकी बीच इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि कैसे क्रूर आतंकवादी हमलों के जवाब दिए गए।