Published Nov 22, 2024 at 2:24 PM IST
Putin का बिगुल, US में बजा अलार्म!
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वॉर्निंग के बाद परमाणु हमले के खौफ के बीच अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास बंद कर दिया है. अमेरिका ने कीव में संभावित हवाई हमले के खतरे का हवाला देकर अस्थाई तौर पर दूतावास बंद किया है. दूतावास ने बयान जारी कर कीव में अपने स्टाफ को कामकाज बंद करने की सलाह दी है. इसके साथ ही यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को भी संभावित हवाई हमले के मद्देनजर अलर्ट रहने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा है. यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पहले ही गंभीर बनी हुई थी, लेकिन रूस की नई धमकियों ने इसे और जटिल कर दिया है।