Published Nov 18, 2024 at 12:11 PM IST

Brazil पहुंचे PM Modi, G20 नेताओं के 19वें शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे। तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पिछले 17 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली नाइजीरिया यात्रा थी. यात्रा खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, "सार्थक यात्रा के लिए नाइजीरिया को धन्यवाद. यह यात्रा भारत-नाइजीरिया मित्रता को मजबूती और प्रोत्साहन देगी। पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत नाइजीरिया में थे. उनका अंतिम गंतव्य गुयाना होगा. रियो डी जेनेरियो में 18-19 नवंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल हैं.

Follow: Google News Icon
  • share