Published Oct 22, 2024 at 12:21 PM IST
Kazan में BRICS Summit, PM Modi पर दुनिया की नजर! देखिए खास रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दूसरी बार रूस जा रहे हैं, जहां वह 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वोल्गा नदी के किनारे तातारस्तान की राजधानी कजान में 22 और 23 अक्तूबर को होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता रूस करेगा.पीएम मोदी ब्रिक्स समिट (सम्मेलन) में हिस्सा लेने के लिए रूस के लिए रवाना हो चुके हैं. रूस के कजान में एक मंच पर कई देशों के नेता जुटेंगे. ब्रिक्स समिट के दौरान पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन के दौरे पर रहेंगे.