Published Nov 19, 2024 at 3:37 PM IST
G20 Summit में PM Modi का बड़ा बयान, देखिए क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वैश्विक संघर्षों की वजह से पैदा हुए खाद्य, ईंधन एवं उर्वरक संकट से सबसे ज्यादा ग्लोबल साउथ के देश प्रभावित हुए हैं और जी-20 को इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' की थीम वर्तमान सम्मेलन में भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी पिछले वर्ष थी। ब्राजील की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन में 'सामाजिक समावेशन और भूख व गरीबी के विरुद्ध लड़ाई' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'सम्मेलन की चर्चा तभी सफल होगी जब हम ग्लोबल साउथ की चुनौतियों एवं प्राथमिकताओं को ध्यान में रखेंगे।'