पब्लिश्ड Jan 1, 2025 at 1:26 PM IST
Pakistan Taliban Clash: Pakistan-Afghanistan War में Russia की एंट्री, खतरे में Shehbaz Sharif!
Pakistan और Afghanistan के बीच भीषण जंग के आसार हैं । दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर स्थिति बेहद गंभीर है। Durand Line को पार करके सेनाएं एक-दूसरे के देश में घुसकर लगातार हमले किए जा रहे हैं । अफगान के तालिबानी लड़ाके बॉर्डर पार करके पाकिस्तानी चौकियों पर अटैक कर रहे हैं। तहरीक ए- तालिबान पाकिस्तान यानी TTP ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तानी चौकी पर कब्जा कर लिया है । TTP ने इसका वीडियो में भी जारी किया है । इस बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान जंग में Russia की भी एंट्री हो गई है। अफगान मीडिया की तरफ से दावा किया गया है कि रूस ने दोनों पक्षों को संयम बरतने की अपील की है ।