पब्लिश्ड Jan 24, 2025 at 4:13 PM IST
Pakistan में बुरे हाल में रह रहे अल्पसंख्यक!, सच्चाई सुनकर हिल जाएगा दिमाग! | R Bharat
पाकिस्तान के मानवाधिकारआयोग (HRCP) ने एकफैक्ट चेक स्टडी, एक्सोडस: इज दहिंदू कम्युनिटी लीविंगसिंध? (पलायन: क्याहिंदू समुदाय सिंधछोड़ रहा है? की है. HRCP नेबुधवार (22 जनवरी, 2025) को इस स्टडी केबारे में बतायाकि पाकिस्तान मेंअल्पसंख्यकों की रक्षाकरने में सिंधराज्य विफल रहाहै. इसके कारणकई हिंदू परिवारआस्था-आधारित हिंसाके चलते ही नहीं बल्किआर्थिक संघर्ष औरजलवायु परिवर्तन केकारण भी पलायनकरने को बेबस हो गए. इस रिपोर्ट कोदेख के ये तो साफहोता है कि पाकिस्तान की शहबादशरीफ की सरकारहिंदुओं की सुरक्षामें फेल हो गई है. इस रिपोर्ट केबारे में HRCP अध्यक्षअसद इकबाल नेबताया कि सिंध प्रांत मेंहिंदुओं के खिलाफहिंसा और भेदभावकी घटनाओं कीपुलिस रिपोर्ट बहुतकम हुई हैं. यही कारण है कि हिंदूभारत या अन्य देशों मेंपलायन करने के लिए मजबूरहो रहे हैं.