Published Dec 11, 2024 at 12:57 PM IST
Israel And Syria War: सेडनाया जेल की हकीकत जान, कांप जाएगी आपकी रूह, देखें Video
मिडिल ईस्ट के सशस्त्र समूह हयात तहरीर अस-शाम (एचटीएस) की अगुआई में सीरियाई विद्रोहियों ने रविवार को बशर अल-असद के परिवार के 50 साल के शासन को उखाड़ फेंका. अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नेतृत्व में एचटीएस के विद्रोहियों ने लंबे समय से नेता रहे बशर अल-असद को रूस भागने पर मजबूर कर दिया. विद्रोहियों ने बशर अल-असद की कुख्यात सेडनाया जेल पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही विद्रोहियों ने सेडनाया जेल से हजारों कैदियों को रिहा कर दिया. लेकिन, इसके बाद भी कुछ लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.