Published Dec 13, 2024 at 6:17 PM IST
Israel Attack On Syria: सीरिया में इजरायल ने मचाई तबाही, IDF ने जमकर मनाया जश्न
Syria-Israel War: सीरिया में विद्रोह हमलों के बाद हुए असद सरकार के पतन के महज 6 घंटें के बाद ही इजराइल ने गोलान हाइट्स के पास सीरियाई इलाकों में अपनी सेना भेज दी है. इजराइल ने इस तैनाती को अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है. इजराइल के इस नए ऑपरेशन का पूरा फोकस अभी सीरिया के 3 इलाकों में ज्यादा है, जिनमें Quneitra (कुनेइत्रा), Nawa (नवा) और Daraa (दारा). इजराइल ने सीरिया में करीब 100 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं और वह लगातार अपने हमलों का दायरा बढ़ा रहा है.