पब्लिश्ड Oct 2, 2024 at 12:53 PM IST
Israel की सेना ने Border पार मचाया कोहराम, Gound Operation में काम तमाम | Iran Missile Attack | IDF
इजरायल और हिजबुल्लाह के भयंकर लडाई जारी है. इजरायली ने ईरान के समर्थन से बने शिया चरमपंथी गुट हिजबुल्लाह के विनाश को अपना लक्ष्य घोषित कर दिया है..इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हसन नसरल्लाह को मार गिराया है. इजरायल की फौज लेबनान में घुस चुकी है, ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान हिजबुल्लाह के ठिकानों को ढूंढ ढूंढ कर नष्ट किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि अब सीधे इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध शुरु होने वाला है.