Israel का 3H प्लान जिसमें फंसे Hamas, Houthis और Hezbollah? | Hassan Nasrallah |Lebanon | Iran | IDF
इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग की आग लेबनान पहुंच चुकी है. इजरायल यहां हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को घर में घुसकर मौत के घाट उतारने के बाद जमीनी जंग लड़ रहा है. इजरायली फौज टैंक लेकर लेबनान में घुस चुकी है. सेना के साथ वायु सेना के फाइटर प्लेन साउथ लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकियों के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी कर रहे हैं. तो दूसरी ओर इजरायल को धमकियां देने वाले ईरान को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे... क्यों कि अमेरिका ईरान को पहले ही चेतावनी दे चुका है कि अगर उसने इजरायल पर हमला किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.उसके क्रूज मिसाइलों से लैस युद्धपोत तट पर इसके लिए तैयार खड़े हैं. कुल मिलाकर इजरायल के 3H ट्रैप में हमास, हिजबुल्लाह, हूती और ईरान ऐसे फंसे है कि न उगलते बन रहा है न निगलते बन रहा है... ऐसे में आपको इस वीडियो में बताएंगे कि आखिर इजरायल का प्लान 3H क्या है? ये भी बताएंगे कि हमास से हिजबुल्लाह तक पहुंची ये जंग क्या दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर ले जाएगा?