Published Oct 28, 2024 at 4:53 PM IST
Iran-Israel War: Israel से बदला लेगा ईरान?, देखिए पूरी खबर
इजराइल के लेबनान पर हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दक्षिणी लेबनान के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 21 लोग मारे गए. मंत्रालय ने बताया कि बंदरगाह शहर सीडोन के निकट हारेट सैदा पर हुए हमले में नौ लोग मारे गए और 38 घायल हो गए, दक्षिणी गांव ऐन बाल में एक नर्स और तीन बचावकर्मियों सहित कम से कम सात लोग मारे गए और बुर्ज अल-शेमाली में पांच लोग मारे गए. आईडीएफ ने किसी भी एयर स्ट्राइक पर कोई टिप्पणी नहीं की है.